Spread the love
अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की एक बैठक बुधवार को होटल बनवारी पैलेस एंड रेस्टोरेंट में हुई। जहां राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एलआईसी ने वार्ष्णेय समाज के लोगों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को वार्ष्णेय समाज की राजधानी कहा जाता है। उन्होंने मांग रखी कि इस बार सभी वार्ष्णेय बाहुल्य शहरों में मेयर सीट पर वार्ष्णेय समाज के व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए। इस समाज ने हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया है। लगातार दो बार से इस समाज के विधायक निर्वाचित हुए हैं। तीन बार महापौर पद पर भाजपा के लिए जीता है। भाजपा का वर्ष 2017 में हुए महापौर के चुनाव का प्रयोग असफल साबित हुआ था। इसलिए इस बार भाजपा को किसी दूसरे समाज के व्यक्ति को टिकट देकर जोखिम नहीं उठाना चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मुंबई वालों ने बताया कि समाज की सियासत के आधार स्तंभ केके नवमान जैसी बड़ी हस्ती ने इमरजेंसी से लेकर रामजन्म भूमि का संघर्ष किया था।महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ चन्द्र शेखर ऋषि ने कहा कि वार्ष्णेय समाज ने शहर को विकसित कराने एवं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए बहुत सी कुर्बानियां दी हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता ने कहा कि अलीगढ में वार्ष्णेय समाज के मतदाताओं का सबसे अधिक प्रतिशत है, बैठक में संरक्षक एल डी वार्ष्णेय, इंजी. दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, सी ए गौरव गुप्ता, राहुल गुप्ता, एड आकाशदीप, डॉ मुकेश, गौरव ब्रास,अजय राज लिथो, संजीव वैभव, एड आशुतोष वार्ष्णेय, नितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *