Spread the love आज़ादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी मांटी मेरा देश अभियान के तहत कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मिट्टी को नमन-वीरों को वन्दन थीम पर आयोजित रक्तदान शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गई। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योति जायसवाल ने रक्तदान कर युवाओं में जोश भर दिया। फिर क्या था पंजीकरण काउंटर पर रक्त दाताओं की ऐसी भीड़ उमड़ी कि देखते ही देखते 75 युवाओं ने रक्तदान किया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि गुलाम भारत को आज़ाद कराने के लिए हमारे जाने-अनजाने वीर शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों ने पानी की तरह अपना खून बहाकर देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आज़ाद कराया। इस दौरान सीडीओ ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं। रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्त कणिकाएं 120 दिनों में स्वतः ही मृत हो जाती हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल एवं उनकी पत्नी ज्योति जयसवाल, नीरेश पाठक, सत्येंद्र कुमार आजाद, अशोक कुमार, उपेंद्र यादव, संजीव कुमार, नीरज शर्मा, देशराज गिरि, पुष्पेंद्र मोहन, देवेंद्र सिंह, दीप्ति सिंह, रंजीत सिंह, सुशील गोयल, भूदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, सुमित सिंह सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। Post navigation अहिल्याबाई स्टेडियम में मिनी मैराथन रैली के दौरान किया रक्तदान मो.जियाउद्दीन बने ऑल इंडिया कांग्रेस सेवा दल के जोनल महासचिव