Spread the love हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रफात गंज स्थित मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रातः की बेला में सर्वप्रथम हनुमान जी के मंदिर को सुंदर पुष्पों से सजाया गया साथ ही भगवान के विग्रह का श्रंगार किया गया इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद यहां पूजन का सिलसिला प्रारंभ हुआ इस दौरान मंदिर के महंत राजेन्द्र बालाजी के सानिध्य में मेहंदीपुर बालाजी महाराज का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया इस मौके पर यहां सैकड़ों भक्त मौजूद रहे सभी ने बाबा बजरंगबली और बालाजी महाराज की जय जयकार करते हुए मंदिर को गुंजायमान कर दिया इसके बाद बालाजी महाराज की महा आरती की गई इस महा आरती में भी सैकड़ों भक्त शामिल हुए बालाजी महाराज की आरती के बाद यहां प्रसाद वितरण और दर्शन का सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहा सैकड़ों भक्त अनुशासन के साथ लाइन लगाकर बालाजी महाराज के दर्शन करते रहे और दोपहर तक यह सिलसिला इसी प्रकार से चलता रहा । इस मौके पर अनेक लोगों ने सवामनी का भोग लगाया। इस मौके पर यहाँ मंदिर प्रबंधक कौशल किशोर वार्ष्णेय, राजेंद्र बालाजी,कपिल वार्ष्णेय के.के,जितेंद्र सर्राफ, सुरेंद्र कुमार बजाज, विष्णु कांत मामा, देवेंद्र वार्ष्णेय,गौरव वार्ष्णेय, भानु वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, तिलक वार्ष्णेय, अनुज,यश,बबली अग्रवाल, मीडिया प्रभारी हनी वार्ष्णेय बजाज आदि लोग मौजूद रहे | Post navigation व्यापार मंडल 20 मार्च को करेगा एक व्यापारी हुंकार सम्मेलन तान्या सिंह की पुस्तक ‘कृष्ण, में और मेरा सनातन का हुआ विमोचन