Spread the love मैटिल डीलर्स एसोसिएशन अलीगढ़ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल आभा रोजेन्सी के सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें संस्था द्वारा मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन कर उनको पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत किया। इस शपथ ग्रृहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सिंह बेसिक शिक्षा उप्र शासन ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिकारी ओपी अग्रवाल पूर्व नगर प्रमुख अलीगढ़ एवं अधिष्ठापन अधिकारी अजय सनाढ्य पूर्व मंडलाध्यक्ष लायंस इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद संस्था के महामंत्री ब्रजेश चन्द्र वार्ष्णेय ने सदन के सहयोग से ईश वंदना की संस्था के अध्यक्ष हुकुम चंद्र गुप्ता ने अपने स्वागत संबोधन से सभी आगंतुकों का स्वागत कर सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में रवि कमलेश कुमार, विनोद कुमार अग्रवाल, संजीव कुमार, प्रवीन कुमार, कम कुमार, सुनील, आशीष अमित कुमार, मनीष कुमार, नासिर खारि अभिषेक कुमार असलम मिन्दु सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Post navigation विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका कॉलोनी का नलकूप कनेक्शन काटा, लोगों ने की उपखंड अधिकारी से की शिकायत 12 जून से अमुवि का हॉकी समर कोचिंग कैंप का आयोजन