शुक्रवार को ओल्ड व्बायज एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जुलूस के बारे में मुतवल्ली करबला मुख्तार जैदी ने कहा कि नुमाइश मैदान में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। सरकार की ओर से जो गाइडलाइन तय की गई हैं। उनका पालन किया जाएगा। जुलूस के दौरान अपनी मातम को जाहिर करने के लिए रक्त न बहाएं। जितना हो सके रक्तदान करने करें जिससे की अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके। शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने शांति पूर्वक जुलूस निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी और शोर हंगामा न करें। नमाज के दौरान अगर जुलूस मस्जिद के सामने से गुजर रही हो तो जुलूस को रोक दे। मस्जिद में आकर नमाज पढ़े। सड़क पर कोई भी अकीदतमंद नमाज न पढ़े। मुतवल्ली करबला मुख्तार जैदी मुहर्रम को लेकर नगर निगम की ओर से की गई तैयारियों की सराहना की। मुतवल्ली करबला मुख्तार जैदी ने एएमयू के बैतुल सलात इमामबाड़ा से जुलूस सुबह 10 बजे निकाला जाएगा। इससे पहले इमामबाड़ा पर तकरीर की जाएगी। यह जुलूस आफताब हाल के सामने होते हुए श्मशाद मार्केट तिराहे पर पहुंचेगा। यहां पर सीनाजनी करते हुए मातम मनाया जाता है। जमालपुर से आने वाले ताजिए भी यहीं शामिल होते है। इसके बाद यह जुलूस जेल के सामनेहोतेहुए जेल फाटक होतेहुए नुमाइश मैदान के सामने पहुंचकर सराय रहमान और रसलगंज की ओर से आने वाले ताजिए शामिल होते हैं। गूलर रोड से होकर देहली गेट पहुंचकर 11 बजे फूल चौराहे और 12 बजे बाबरी मंडी इमामबाड़ा से निकलने वाला जुलूस देहली गेट चौराहा पर शामिल होकर करबला तक जाते हैं। फूल चौराहे का ताजिया करीब 200 साल पुराना है। कुल 249 ताजिये इस जुलूस में शामिल होगें।