वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन राही को ऑल इंडिया कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल का जोनल महासचिव नियुक्त किया है l उनकी इस नियुक्ति से अलीगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेसजन काफी प्रसन्न है l जियाउद्दीन राही की इस नियुक्ति को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने अपने कार्यालय पर उनका माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसियों में वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानप्रकाश सक्सेना, सुशील गुप्ता, मोहम्मद शहबाज, विजेंद्र सिंह बघेल पार्षद, अरविंद शर्मा पूर्व पार्षद, अमजद अली सिद्दीकी, प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, असलम जमील अब्दुल रहमान आदि थे।