Spread the love

अलीगढ़ में थाना टप्पल इलाके में मोटर मैकेनिक की गोली मारकर कार लूटने की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 10 जनवरी को आरोपियों ने मोटर मैकेनिक दिनेश को हाईवे पर रोक लिया और हुंडई गाड़ी गोली मारकर लूट ली थी. पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना में चार से पांच आरोपी शामिल थे. जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज की थी. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए मथुरा तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले है. वहीं घटना में जोगिंदर और करन को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

मोटर मैकेनिक दिनेश कुमार 10 जनवरी को दुकान बंद कर हुंडई कार से वापस घर लौट रहा था. वही सफेद अपाचे सवार बदमाशों ने मोटर मैकेनिक दिनेश को गोलीमार कार लूट ली थी . पुलिस ने घटना में मुखबिर और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. पुलिस ने पूर्व के लुटेरों से उनके घर जाकर पूछताछ की. पुलिस ने ऑपरेशन पहचान ऐप का भी प्रयोग किया. वही मंगलवार को जोगेंद्र और करण को गोंडा इलाके से गिरफ्तार किया. जिनके इकबालिया बयान के आधार पर घटना में रविंद्र, विक्की, हरीश का नाम भी प्रकाश में आया है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह गुड वर्क एसपी ग्रामीण के निर्देशन में किया गया. जिसमें मोटर मकैनिक को गोली मारकर कार लूटी गई थी. इस घटना को लेकर कई जनपदों में दबिश दी गई और सीसीटीवी कैमरे ट्रेस किए गए. जिसमें मोटरसाइकिल ट्रेस की गई. जिसमें 4 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए. जिसमें हाथरस के जोगेंद्र और अलीगढ़ के करण को गिरफ्तार किया गया है. वही लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद किया की गई है. गुड वर्क के लिए पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम दिया गया है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की धरपकड़ लगातार जारी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *