
अलीगढ़ में धनीपुर ब्लॉक के गांव बोनेर में नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी के निर्देशानुसार त्रैमासिक कौशल आधारित उधमिता कार्यक्रम के अंतर्गत जुट बैग बनाने का प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी तन्वी एवं कार्यक्रम सहायक महिपाल सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रिंस प्रताप सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में युवतियों को विस्तृत जानकारी दी एवं सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी युवाओं को अवगत कराया जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं की भागीदारी राष्ट्र निर्माण में कैसे सुनिश्चित करें इस पर युवाओं से चर्चा करी।कार्यक्रम सहायक महिपाल सिंह युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा इस तरह का प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस मौके पर धनंजय उपाध्याय, प्रवीण कुमार,सोनी ,विमलेश, प्रांजल,करन शर्मा,जानवी आदि मौजूद रहे।