भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जानता युवा मोर्चा द्वारा अलीगढ़ महानगर की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में होने जा रहे “ YOUNG INDIA RUN” का आयोजन होने जा रहा है जिसमें नौजवान साथी हिस्सा लेंगे जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों सम्मानित किया जाएगा ।
आज “YOUNG INDIA RUN” कार्यक्रम से पूर्व बैठक का आयोजन युवा मोर्चा के कार्यालय पर किया गया भाजयुमो महानगर के प्रवासी और क्षेत्रीय विपिन लवानिया एवं महानगर के जिला अध्यक्ष अमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में ”YOUNG INDIA RUN” के माध्यम से दौड़ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ हैं। आज बैठक में उपस्थित महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन गुप्ता, महामंत्री प्रतीक चौहान, महामंत्री अन्नू राणा, पीयूष सिंघल, आदर्श राज सिंह, सचिन पहलवान, धर्मेंद्र गुप्ता, नितिन सिंह, हर्षद हिन्दू, शिवम् शर्मा, प्रत्यक्ष पंडित, विवेक शर्मा, कारण माहौर, तन्मय , नितिन , प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे।