यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल के नेतृत्व में आईटीआई रोड़ स्तिथ युवा साथियों के साथ भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर यूथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा कर मिठाई वितरण की। इस अवसर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने कहा कि यूथ कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक युवा संगठन है। इस अवसर पर साजिद बेग,जीतू कुमार वसीम मलिक,राशिद कुरेशी, हाशिम खान,मुन्ना भाई,कमरुद्दीन साहब, अनीस खान,नितिन सिंह,सेहवान अब्बासी संजीव बघेल आदि उपस्थित थे।