Spread the love उदय प्रीमियर लीग सीजन 2 में 7 जुलाई 2023 को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसमें दूसरे मुकाबले में उदय डायमंड ने उदय महाकाल वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहला मैच औपचारिकता के लिए उदय चैंपियन और उदय स्टील टाईकून के बीच हुआ जिसमें उदय स्टील टाईकून ने जीत हासिल की। लीग का आखिरी मुकाबला बहुत रोमांचक रहा जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय महाकाल वॉरियर्स ने 12 ओवर में 103/9 बनाए। उदय महाकाल वॉरियर्स से सिर्फ लकी बालाजी ही 34 रन की पारी खेल कर टीम को सम्मानित स्कोर तक पहुँचा पाए। गेंदबाजी में लकी तनिष्क, अभिषेक और राजा सूर्य ने 2-2 विकेट झटके जिससे रनों की रफ्तार धीमी ही रही। इसके जवाब में उदय डायमंड ने मात्र 8.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया और 109/4 बना डाले, जिसमें विस्फोटक पारी खेली मैन ऑफ दी मैच बने अभिषेक ने, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 67 रन बना डाले। आज के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारह सैनी महासभा के महामंत्री योगेश एलआईसी, कोषाध्यक्ष सुनील बंबई, संयुक्त महामंत्री डॉ चंद्रशेखर ऋषि आदि रहे संगठन के राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलु, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, अनुज गुप्ता, भरत गुप्ता, मनीष मैक्स, मोहित वार्ष्णेय, लकी मनाली, आशीष राजा, कमल गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपांशु जय दीपक, अभिषेक जॉर्डन, योगेश लल्ला, आदि रहे Post navigation भारतीय जनता पार्टी निकाय प्रकोष्ठ रखेगा स्मार्ट सिटी योजनायों पर नजर: डॉ विवेक अलीगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब सड़कों का मामला सामने आया है।