उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद अलीगढ़ के अध्यक्ष डॉ. अनूप शर्मा, महामंत्री डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष मुनेश कुमार सिंह, प्रचार मंत्री अम्बुज जैन एवं ऑडिटर कृष्ण कुमार शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी से चंदौसी स्थित उनके कैंप कार्यालय में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कियाl बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता, चयन बोर्ड की धारा 18 एवं 21 को बनाए रखने,छात्रों के बीच उत्पन्न हो रही अनुशासनहीनता,पाठ्यक्रम निर्धारण,अवकाश के दिनों में विद्यालय खोलने, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की शुल्क में वृद्धि, प्रोजेक्ट अलंकार की शर्तों को शिथिल करने , शिक्षकों को भी कैशलैस मेडिक्लेम की सुविधा देने आदि के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श हुआ l माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर अलीगढ़ में एक शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी करने पर अपना सुझाव दिया इस पर परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने सहमति व्यक्त करते हुए सितंबर के द्वितीय सप्ताह में अलीगढ़ में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित करने और उसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री को सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया जिसे मंत्री जी द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।