पेट्रोल-डीजल के सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को नए रेट जारी कर दिए हैं। आज (07 फरवरी, 2023) तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है।
Petrol Diesel Price in 07 February 2023-बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज (07 फरवरी, 2023) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज बिहार में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो यूपी में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल की इन राज्यों में बदली कीमते
तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह रेट के अनुसार- बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 107.65 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 6 पैसे चढ़कर 94.426 रुपये लीटर में बिक रहा है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल के दाम 13 पैसे गिरकर 96.79 रुपये लीटर पर आ गया है। वहीं, डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल भी 89.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
देखिये आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर