यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने कहा कि ये बजट जुमला वाल बजट है । शिक्षा, युवा, स्वास्थ विभाग का बजट ज्यादा बढ़ाना चाहिए था। जिस तरह 2014 से 2024 तक में झूठे वादे देकर सत्ता प्राप्त की थी, उस समय भी झूठे जुमले का सहारा लिया था। आज सिर्फ अपने राजनीति लाभ के लिए बिहार, आंद्र प्रदेश को विशेष लाभ देने का काम किया है । जनता को मित्रवत बजट नहीं चाहिए ।जनता को लोक बजट चाहिए। ये लोक बजट नहीं है । यह बोझ बजट है। इस बजट से निश्चित रूप से निराशा स्वाभाविक है। खोखले वादे खोखली बाते यही बजट का सार। आम आदमी को कोई राहत नहीं।