Spread the love श्री वार्ष्णेय पहल द्वारा स्व गोपाल भैया एव शशांक वार्ष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पाँचवा मैच वार्ष्णेय किंग एव वार्ष्णेय बाहुबली के बीच डी . एस .कॉलेज क्रीडा मैदान पर खेला गया जिसमे कि उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय किंग ने 47 रनों से शानदार जीत हासिल की मैन ऑफ़ द मैच योगेश वार्ष्णेय लल्ला रहे I यह जानकारी प्रभारी विष्णु कुमार बंटी ने देते हुए बताया कि मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ललित आर एस एस, और मुकेश मदन वार्ष्णेय ने खिलाडियो से परिचय लेकर एव टॉस उछालकर किया I वार्ष्णेय किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए योगेश वार्ष्णेय लल्ला के तूफानी शतक (106 रन ) एव दीपक सेवक ( 22 रन ) के प्रमुख योगदान से 12 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया I उसके जवाव में बाहुबली की टीम मनीष (47 रन ) एव आदित्य वार्ष्णेय (25 रन ) कि मदद से 12 ओवर्स में 113 रन ही बना सकी और वार्ष्णेय किंग ने यह मैच 47 रनों से जीत लिया I किंग कि ओर से योगेश वार्ष्णेय लल्ला को शतक लगाने पर मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया एव मैन ऑफ़ द मैच योगेश वार्ष्णेय लल्ला को सेवक जी घी वालो की ओर से 1001 रुपए का नगद पुरुस्कार और भैय्यन ज्वेलर्स की और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया I मैच कि कमेंट्री अनिल वर्मा ,अंपायरिंग मनोज वार्ष्णेय , चरणजीत सिंह ,जसवंत शर्मा एव स्कोरिंग कुनाल वार्ष्णेय और प्रिनाल वार्ष्णेय ने की कार्यक्रम मैं अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू ,गौरव सीमेंट, चेतन वार्ष्णेय ,यतेन्द्र वार्ष्णेय बिट्टू ,विनय कान्त वार्ष्णेय,मोहित वार्ष्णेय,अमित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे I Post navigation छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है तकनीकी कौशल व डिजीटलीकरण-शशांक पोट्रेट, लीफ पेंटिंग एवं कविताओं में किया सृजन