Spread the love श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे एक कदम सनातन संस्कृति की ओर सात दिवसीय शिविर का समापन योग दिवस पर योग शिविर लगाने के साथ सम्पन्न हुआ। योग प्रशिक्षक मुकेश बंटी ने बच्चो को योग का महत्व बताते हुए योगासन कराया। श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति ने शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक मनोज कुमार एडवोकेट,राहुल स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शेलू, अंकित वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, यतीश वार्ष्णेय, गौरव एल्ड्रॉप, संदीप घी मिलिंद वार्ष्णेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे Post navigation आरएमपीयू ने मनाया नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विवेकानंद ग्रुप ऑफ कॉलेज में नवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया