श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के अध्यापक शिक्षा विभाग में बी एड द्वितीय वर्ष एवं बी एड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों का अनिवार्य एवं आवश्यक नि: शुल्क 5 दिवसीय योग शिविर के समापन दिवस पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुडी ज्ञानवती शर्मा, माधुरी गुप्ता,शशि शर्मा,इन्दिरा गुप्ता ने पतंजलि हठयोग दर्शन को व्याख्या सहित योग आसान, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर,और षट्कर्म के बारे में विस्तार से करके दिखाया और छात्रों से कराया गया। योगाचार्य विकास उपध्याय ने आज का योग सत्र गायत्री मंत्र व ॐ के उच्चारण से आरम्भ करके ध्यान की श्रेष्ठ विद्या विपश्यना ध्यान की विधि कराई। योग शिविर प्रभारी डॉ रवेन्द्र राजपूत ने छात्रों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जानकारी दी। योगाचार्य शेर सिंह आर्य ने यज्ञ की जिम्मेदारी दीपक शर्मा के साथ मिलकर निभाई। अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0अरुण कुमार गुप्ता ने योग की सूक्ष्मता से जानकारी देते हुए छात्रों से स्वयं स्वस्थ रहते हुए स्वस्थ भारत निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानवती शर्मा किया। सभी योगाचार्यों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर,डा शाहनबाज खान, डा वी पी पाण्डेय,प्रो शशिवाला त्रिवेदी,प्रो सुधा राजपूत,डॉ राज कुमार, डॉ अभय कुमार,डा सचिन सिन्दूरिया, डॉ मनोज कुमार, पवन कुमार सिंह आदि सहित बी एड के कुल 142 विद्यार्थियों उपस्थित रहे।