Spread the love विश्व योग दिवस 21 जून को महेंद्र नगर राम रतन कॉलोनी स्थित मॉरीशस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6,7,8, के छात्र एवं छात्राओं ने योग कर संदेश दिया कि योग सब रोगों की दवा है। स्कूल के निदेशक मुकेश सिंह ने कहा योग दिवस पर योग करने के साथ सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए योग करने सभी रोग का इलाज बिना दवा के हो जाता है। सह निर्देशिका नीना सक्सेना ने छात्र एवं छात्राओं को बताया नियमित योग करने से किसी भी प्रकार का रोग पास नहीं आता योग करने की कोई उम्र नहीं होती यह हर उम्र के लोगों को करना चाहिए। प्रधानाचार्या पायल अग्रवाल ने कहा देश के पीएम मोदी जी ने 21 जून योग दिवस घोषित कर एक नया संदेश पूरे विश्व को दिया है लोगों में योग को लेकर जागरूकता उत्पन्न हुई है। इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। Post navigation मलिन बस्ती को करना है निरोग, पहल सुकून की संस्था ने कराया योग विवेकानंद कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कार्यालय जलकर हुआ खाक