Spread the love मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ में नेहरू युवा केंद्र द्वारा योग दिवस आयोजित किया गया। जिससे गांव के बच्चो ने एक साथ में योग किया। योग की शुरुआत वसुधैव कुटुंबकम के साथ की कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स प्रताप सिंह ने किया। प्रिंस प्रताप का कहना है की योग करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचालन होता हैं। जिससे दिन भर हमारे अंदर एक नई स्फूर्ति बनी रहती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तनूजा देशराजन ने कहा की योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये ओर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करे। इस मौके पर उपस्थित लोग संगीता सिंह, आशीष, वंशिका, रोहित, तन्मय आदि। Post navigation जनपद तहसील ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में मनाया गया योग दिवस सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग, निकट न आएगा कभी आपके कोई रोग