मंगलायतन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी, मंगलायतन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च व डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया जा रहा है। प्राचार्य डा. अब्दुल वदूद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य फार्माकोविजिलेंस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
आयोजनों की श्रृंखला में मंगलवार को रंगोली, पोस्टर व क्वीज प्रतियोगिता हुईं। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में हिना शर्मा व भूमि गुप्ता प्रथम, वंशिका सिंघल व प्रयांशु पाठक द्वितीय, ऋषभ कुमार व मयंक राज तृतीय स्थान पर रहेे। क्विज प्रतियोगिता में रितिक, विष्णु कौशिक, ललित कौशिक प्रथम, हर्ष कुमार, अभि दुबे द्वितीय, सौरभ सारस्वत, मौ. कलीम, भरत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी, पलक कुमारी, रविश राज, स्वपनिश प्रथम, मयंक, नित्या, आदर्श, पीयूष द्वितीय, सैफ आलम, अभिषेक, मौनू, नईम खान तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में डा. नियति शर्मा, उदय कुशवाह, डा. धीरेंद्र सिंह, मीनाक्षी बिष्ट रहे। कार्यक्रम समन्वयक चंद्रकांत तिवारी, प्रियांशी गोयल, रामगोपाल सिंह, अब्दुल्ला खान, नेहा सिंह, नैना शर्मा रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डा. फवाद खुर्शीद, डा. राहुल कुमार, डा. शोभित सिंह, डा. निशांत कटियार आदि थे।