
होली के पर्व का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। होली से पहले शहर के अंदर होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है। शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन और शिक्षण संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित कर होली खेली और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर महंत विनय नाथ जी महाराज के सानिध्य में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान होली महोत्सव में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को भी मिला। इस दौरान लोगों ने जमकर धमाल मचाया। मौज मस्ती करते हुए गुलाल उड़ाया। चाट पकौड़ी और लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया। वहीं कलाकारों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर तालियां बंटोरी और लोगो के साथ फूलों की होली खेली।