रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स के द्वारा आगरा रोड़ स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ नीरज त्यागी व रोटेरियन सुमित सराफ क्लब अध्यक्ष विकास माहेश्वरी के द्वारा गणेश की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें रोटेरियन साथियों के साथ परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सामाजिक सेवाओं में सदैव तत्पर रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों एवं आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यकता पढ़ने वाले मरीजों के लिए रक्त निरंतर डोनेट करता रहता है। अस्पताल डॉक्टर रेनू वार्ष्णेय द्वारा रक्तदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां क्लब सदस्यों को दीं। अस्पताल के संचालक एवं रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन सुमित सराफ के द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर्स रोटेरियन विजित महेश्वरी एवं रोटेरियन राजकुमार गुप्ता,शेखर गुप्ता,अभिनव माहेश्वरी रहे। क्लब के सचिव नितिन माहेश्वरी ने सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।