रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट हास्पिटल में रक्त कैंसर के मरीजों के लिए ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई है। यथार्थ सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन के अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. रविशंकर हर माह के तीसरे शुक्रवार को ओपीडी करेंगे। डॉ. चितरंजन सिंह ने बताया कि अब शहरवासियों को रक्त कैंसर से जुड़ी समस्याओं के लिए दूसरे शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. रविशंकर ने बताया कि खून की कमी को पोषण की कमी से जोड़ा और आयरन, विटामिन बी 12 और फोलेट की कमी को दूर करने के उपाय साझा किए। इस अवसर पर रविंद्र तिवारी, रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।