रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अलीगढ़ का विश्वनाथ हॉस्पिटल जनसाधारण को स्वास्थ्य सुरक्षा के बंधन में बांधने जा रहा है। जिन लोगों का कोई भी हैल्थ कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया है। लोग भीड़भाड़ के कारण सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से परहेज करते हैं। अस्पताल के संचालक डॉ.जितेंद्र पाल सिंह ने मीडिया को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि मेलरोज़ बाईपास स्थित विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुरक्षा बंधन योजना का ये हैल्थ कार्ड 27अगस्त को 24 घण्टे के दौरान कभी भी बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये हैल्थ कार्ड पूरे एक वर्ष तक कार्ड धारक के पूरे परिवार को विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष उपलब्धता सुनिश्चित कराने की गारंटी है। प्रतिमा सिंह ने कहा कि इस कार्ड की कीमत महज़ बीस रुपये रखी गई है। पूरी फैमिली को एक साल तक डॉ.जितेंद्र पाल सिंह और डॉ. अभिमन्यु सिंह की ओपीडी का लाभ निःशुल्क मिलेगा। और जांच के साथ साथ दवाओं पर बीस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। रक्षाबंधन के पर्व से बेहतर दिन कोई औऱ दूसरा नहीं हो सकता जबकि इस कार्ड के माध्यम से विश्वनाथ हॉस्पिटल लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा बंधन में बांधने जा रहा है।प्रेस वार्ता के अंत में डॉ.अभिमन्यु सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया और जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वो 28 अगस्त को कैम्प में आकर नासिर्फ इस कार्ड को प्राप्त करें बल्कि इस योजना के जरिए अपने पूरे परिवार को विश्वनाथ हॉस्पिटल की इस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से आच्छादित करें।