Spread the love अलीगढ़ रतरोई वाली माता मन्दिर निकट संत नगर कालोनी मैलरोज बाईपास का 11वाॅ वार्षिकोत्सव बडी धूम धाम से मनाया रतरोई वाली माता मन्दिर दुर्गे महारानी का हवन यज्ञ कर पूजन किया। सायं को माता की चौकी एवं भण्डारें का आयोजन किया।रतरोई वाली माता मन्दिर माता की चौकी शुभारम्भ कालीचरन वार्ष्णेय ने ज्योति जला कर सभी भक्तजनों को आरती देकर कार्यक्रम का आयोजन किया माता की चौकी में भजन चलो माॅ के दर पे नजारे मिलेगें, जो डूबे हैं उनको किनारे मिलेंगे। जो तेग आ चुके हैं गमे जिन्दगी से,वही जाकर उनके सहारे मिलेंगे। शेर पर सवार होके आजा शेरा वाली माॅ, अनेक प्रकार के भजनों के साथ सभी भक्तगण झूम उठे, झाकियों के साथ भक्तजनों ने तालियाॅ बजायीं और सभी नृत्य करने लगे। कालीचरन वार्ष्णेय ने बताया कि आज रतरोई वाली माता मन्दिर के 11वर्ष पूरे हो गये हैं हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी माता रानी की चौकी का आयोजन किया जाता है और लगभग 10 हजार लोगों का भण्डारे में प्रसाद दिया जाता है ये सब माता रानी का चमत्कार है 11वर्ष से आज तक किसी चीत की कमी नही आयी। कार्यक्रम में सहयोग करने में एवन वार्ष्णेय, दीपू वार्ष्णेय, मोनू वार्ष्णेय, कैलाश वार्ष्णेय, राजा, अक्षत, निर्मल कान्त वार्ष्णेय, दीपाली वार्ष्णेय, गुन गुन, संजू, आदि लोग मौजूद थे। Post navigation फ्यूज़न क्लब ने सी.ए. राजीव कुमार और डायबिटीज विशेषज्ञ डा. के.के. वार्ष्णेय का किया सम्मान इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने डॉक्टर्स डे पर लगाया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप