राइट विज़न आई केयर सेंटर और निर्फ़ाद नेत्र चिकित्सालय ने साझा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व ऑपरेशन चयन शिविर लगाया। शिविर में 100 से अधिक लोगों के नेत्र जांच कराई, जिसमे पात्र लोगों को चश्मा और दवाई भी वितरित की गई। शिविर मे मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन कर कल निर्फ़ाद नेत्र चिकित्सालय बाजना मे कुशल नेत्र सर्जनों से निःशुल्क कराये जायेंगे। शिविर में मुख्य नेत्र परीक्षक डॉ चन्द्रशेखर शर्मा,डॉ. ए के शर्मा व नीरज रानी ने अपनी सेवायें दी। शिविर मे शहर के प्रमुख वरिष्ठ होमियोपैथिक डॉक्टर डी.के. वर्मा ने भी काफी रोगियों को देखा और निःशुल्क दवाई वितरित की।इस शिविर मे रक्तवीर व समाज सेवी अजय सिंह चौधरी व देहदान संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ भी उपस्थित रहे।