राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्ण अंजलि नाट्यशाला में आयोजित फैंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री वार्ष्णेय और विशिष्ट अतिथि विकास रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी शुभांगी ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में नीतू चौधरी, मानसी वाष्णैय और सीमा वाष्णैय शामिल थे।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में: प्रथम स्थान: विद्युत जैन (राम के रूप में),द्वितीय स्थान: तानिवा वार्ष्णेय (गोवा के रूप में) , तृतीय स्थान: स्वास्तिक गर्ग (मंगलवाल के रूप में) नृत्य प्रतियोगिता में भी दर्शकों ने शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद भारद्वाज, विकास शर्मा, विपिन, जितेंद्र गर्ग, शशांक वर्मा, सागर , हुकुम सिंह, बलवीर, अमितेश भानु, रवि वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।