औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर नेत्रहीन छात्रों द्वारा संगीत तथा गायन का कार्यक्रम शाम-ए-मौसीक़ी पेश किया गया जिसमें विशेष रूप से अहमदी स्कूल फ़ार ब्लाइंड ए.एम.यू के छात्रों ने गीत एवं ग़ज़लें पेश कर समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर गायक व संगीतकार तथा विख्यात शायर जाॅनी फ़ास्टर ने की। मुख्य अतिथि डा. जावेद अख़्तर जबकि मानद अतिथि डा. मुजीब शहज़र, डा. आसिफ़ अली, उवैस जमाल शम्सी, नसीम शाहिद, निशात फ़ात्मा, इं. मोहम्मद अली तथा सलीम ख़ान थे। आख़िर में बच्चों को प्रतीक चिन्ह तथा सर्टीफ़िकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुहम्मद सुहेब,कुं अरमान मुहम्मद खान, हिरा ख़ान, इफ़्फ़त रियाज़, हाशमी, अलीशा, सुमरा, अब्दुर रज़्ज़ाक नाचीज, मोहम्मद ताज, मो.वाहिद तथा मुनफ़हद ख़ान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संयोजक डा. इरफ़ान अंसारी ने सभी मेहमानों व श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।