अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी “अलीगढ़ महोत्सव“ का समापन समारोह कृष्णजली सभागार में हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमामयी ढंग से आयोजित किया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 29 जनवरी को उद्घाटन किया गया था। 29 जनवरी को आरम्भ हुआ अलीगढ़ महोत्सव 22 फरवरी 2023 तक होना तय हुआ था। रोजी रोजगार को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ महोत्सव 4 दिन के लिए बढ़ाया गया। 26 फरवरी रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 143 वर्ष पुरानी नुमाइश का समापन किया गया।
समापन समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत श्विजय सिंह, ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह समेत सभी मंचासीन अतिथियों एवं नुमाइश कार्यकारिणी सदस्यों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि अबकी बार नुमाइश में ऐतिहासिक नुमाइश रही। दुकानदार एवं व्यापारी काफी खुश दिखे। शहर से लेकर ग्राम तक के लोगों को स्वास्थ्य मनोरंजन प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने अध्यक्ष प्रदर्शनी जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एडीएम सिटी मीनू राणा को बधाई भी दी। समपान समारोह में नुमाइश कार्यकारणी के सदस्य गयाप्रसाद गिर्राज, अहमद सईद सिद्दीकी, मुबीन खान, विष्णु कुमार बन्टी, पंकज धीरज, प्रदीप सक्सेना समेत कौशल कुमार, राजेश अग्रवाल, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन, पूर्व महापौर शकुन्तला भारती, एसीएम मोहम्मद अमान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे