अखिल भारतीय वैश्य वाष्णेय राजनैतिक चेतना समिति के तत्वावधान में राजनीतिक चेतना सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन केलाश फार्म हाउस आगरा रोड़ पर सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ अक्रूर जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निकाय में विजयी वाष्णेय वन्धुओ को सम्मानित किया गया जिसमें वहजोही के चेयरमैन राजेश शकंर राजू, चंदौसी से चेयरमैन लता वाष्णेय, सासनी से चेयरमैन राजीव कुमार वार्ष्णेय, बबराला से चेयरमैन हर्षवर्धन एवं अलीगढ़ व देहली के सभी पार्षद व बहजोई, चंदौसी, इस्लाम नगर,विसौली, रूदायन, डिबाई, वजीरगंज, हाथरस, सहपाऊ ,सासनी ,बिल्सी ,बदायूं पटियाली आवागढ़ जलेसर सिकंदराराऊ ,कोडियागंज, अतरौली, खैर आदि के सभी वाष्णेय समाज के सभासदो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।