Spread the love उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर और कुलसचिव महेश कुमार के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक प्रो नीता वार्ष्णेय व रोवर्स रेंजर्स की समन्वयक प्रो अंजना कुमारी के निर्देशन में 25 अप्रैल को धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ के प्यारेलाल भवन में ” स्वेच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा रहे। शिविर में 48 छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। ब्लड लेने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम के इंचार्ज डॉ सुहेल अहमद और उनके सहयोगी डॉ माधुरी, डॉ तस्लीम, डॉ कार्तिक, नदीम, शहनवाज व कयामुद्दीन का बहुत सहयोग रहा। रक्तदान करने वालों को मेडिकल की टीम द्वारा फ्रूटी, बिस्कुट, व कप, ब्लड डोनेट कार्ड, ब्लड डोनेट प्रमाणपत्र, और विश्व विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो नीता वार्ष्णेय व रोवर्स रेंजर्स समन्वयक प्रो अंजना कुमारी ने सभी को केले व संतरा वितरित किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार ने किया, इस अवसर पर धर्म समाज कॉलिज राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, डॉ रेखा तौमर, श्री वार्ष्णेय कॉलिज राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय व डॉ अक्षय कुमार व राष्ट्रीय कैडिट कौर डॉ विपिन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में यथार्थ सैनी, देवांश, लक्ष्मण सिंह, दिव्या शर्मा, सुमित कुमार, पवन कुमार यादव, जितेंद्र उपाध्याय, शिवानी चौहान, नंदिनी, रोहित प्रताप सिंह, मोनिका वर्मा, अमन यादव, पीयूष जादौन, मृदुल वार्ष्णेय, गौरव प्रताप, गौरांग गौतम, प्रमोद कुमार, विनीत कुमार आदि थे। Post navigation 26 अप्रैल को दो पालियों में होगी मॉक ड्रिल उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के सहायक आई०टी जिला समन्वयक राहुल भाटी को राष्ट्रीय मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड से सम्मानित