राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने बताया कि आज यह क्रिकेट मैच दोनों ही अकादमी के बीच खेला जा रहा है दोनों ही टीम अपना शत प्रतिशत योगदान देंगी मेरी यही शुभकामनाएं है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य एम एल कौशिक ने बताया कि हमारे स्कूल के खेल मैदान पर निरंतर क्रिकेट मैच खेले जाते है।स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सभी खेलो की सुविधा बहुत ही शानदार तरीके से की जा रही है।आज जो दोनों ही टीमों के बीच जो क्रिकेट मैच खेला जा रहा है वह देखने लायक है। मैच का टॉस निदेशक अक्षत सिंह ने कराया राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।मैच 25 ओवर का खेला गया जिसमें राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 19 ओवर में सभी विकेट खो कर 148 रनों के लक्ष्य रखा ।जिसमे निखिल चौधरी 31,रिंकू दीक्षित 20,तरुण उपाध्याय,शिवा सैनी 11 रनों का योगदान दिया ।जिसमे गेंदबाजी करते हुए रिंकू लोधी 2 विकेट ,अंकित कुमार 2,जय 2 अपनी टीम के लिए योगदान दिया।बालाजी क्रिकेट अकादमी 149 का लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर में 142 रन ही बना सकी जिसमे प्रशांतवीर 32,रिंकू लोधी 19 ,तुषार राजपूत 16 रनों का ही योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए तरुण उपध्याय 2 विकेट ,आयुष विक्रम सिंह 2,वंश गुप्ता 2,निखिल चौधरी 3 ,जितेंद्र कुमार 1 ने विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।इस मौके पर ललित सोलंकी ,रिंकू दीक्षित मेघराज सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।