खैर चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन पुरूषोत्तम गर्ग के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ रविवार को प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, अलीगढ सांसद सतीश गौतम, मांट विधायक राजेश चौधरी, महिला आयोग की सदस्य मीना कुमार व रामसखी कठेरिया ने सयुंक्त रूप से किया तथा मौजूद लोगों से भाजपा के सुशासन के नाम पर वोट मांगे।अलीगढ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि भाजपा के बढते जनाधार से खैर में अन्य प्रत्याशी बौखला रहे है, तथा मतदाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे है किन्तु मतदाताओं को गुमराह करने वाले यह समझ लें कि भाजपा का समर्थक या मतदाता कभी भी भटक नही सकता है और मतदान के समय केवल कमल के फूल पर ही मतदान करेगा। राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत खैर में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। भाजपा का सुशासन निश्चित ही भाजपा के हित में प्रत्याशी को जिताने का आधार बनेगा। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री शिवनरायन शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता माहेश्वरी, किशनस्वरूप रावत, सुशील गर्ग, कालीचरन शर्मा, राजेश शर्मा राजा, अनमोल शर्मा, अनिल सैनी, रोहित गर्ग, राजीव चौहान, राहुल सारस्वत, अजय अग्रवाल आदि अनेकों भाजपाई मौजूद रहे।