उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और यूपी सिडको के अध्यक्ष वाई. पी. सिंह ने हाथरस सांसद अनूप प्रधान और महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा के साथ जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम अलहदादपुर में निर्माणाधीन 490 विद्यार्थियों की क्षमता वाले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय और सहनौल में 100 शैय्या वाले बालिका छात्रावास की प्रगति का जायजा लिया। वाई. पी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूरा किया जाए, ताकि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके। निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य है।