Spread the love खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8 अगस्त से मऊ में आयोजित जूनियर बालकों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अलीगढ़ मंडल की टीम का चयन 3 अगस्त 2023 को अलीगढ़ जिला स्टेडियम में किया गया। इस चयन प्रक्रिया में अलीगढ़, एटा, व हाथरस जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया।अलीगढ़ मंडल की फुटबॉल टीम में चयनित खिलाड़़ियौं में विज़डम पब्लिक स्कूल के कार्तिक सोलंकी, आर्यन, गौरव बघेल, व ऋग्वेद सिंह ओजोन फुटबॉल क्लब के अथर्व राजपूत, रजत बघेल व विकास,संत फिडेलिस स्कूल के प्रज्ञान तोमर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मोहम्मद फरदीन, आतिफ खान जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के मनीष चौधरी व नीलेश वर्मा जिला एटा के अर्जुन, सुमित, गोलू, लव कश्यप का चयन किया गया। इस टीम के कप्तान के रूप में कार्तिक सोलंकी को चुना गया। इस टीम के चयनकर्ताओं में राममिलन मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी पवन सिंह जादौन (जिला फुटबॉल सचिव), भुवनेश कुमार (जिला फुटबॉल उपाध्यक्ष), विकास कुमार मौजूद रहे। Post navigation वर्तमान सेमेस्टर में बैक आने वाले छात्रों को अग्रिम सेमेस्टर में एडमिशन दिए जाने की मांग की राहुल गांधी के पक्ष में आया ‘सुप्रीम’ फैसला तो अलीगढ़ के नेताओं ने मिठाइयां बांटकर मनाया जश्न