Spread the love

अलीगढ़। देश व प्रदेश में होटल आतिथ्य सत्कार का पर्याय बने हुए हैं , इनका पर्यटन उद्योग में अहम स्थान है।उक्त विचार अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संरक्षक, एटा सांसद और पूर्व मंत्री राजवीर सिंह राजू भैया ने व्यक्त किए.अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का होली एवम परिवार मिलन समारोह सेंटर प्वाइंट स्थित सिटी सेंटर मॉल मे भव्यता पूर्वक आयोजित हुआ। जहां राधा कृष्ण स्वरूपों संग जमकर फूलों की होली खेली गई ,वहीं होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने पत्नियों संग ठुमके भी लगाए । कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के संरक्षक और होटल मालिक राजवीर सिंह राजू भैया, संरक्षक अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और एम एल सी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्षा विजय सिंह, एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, श्योराज़ सिंह, एडीए वीसी अतुल वत्स,एडीएम प्रशासन डीपी पॉल, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी , एफएसओ संजीव कुमार, एफडीए के सर्वेश मिश्रा,अक्षय प्रधान आदि ने विशेष सहभागिता निभाई।
बीती रात्रि सिटी सेंटर मॉल के क्रिस्टल ओक बैंक्वेट मे एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल पार्टी के दिनेश पंडित और कलाकारों ने राधा कृष्ण स्वरूपों में फूलों की होली, लट्ठा मार होली और मयूर नृत्य के द्वारा कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत चेयरमैन पंकज धीरज, अध्यक्ष मानव महाजन और संयोजक संजीव अग्रवाल ने स्वयं पुष्प गुच्छ भेंट कर व पटका पहना कर किया। इस दौरान एसोसिशन के संरक्षक राजकुमार गुप्ता,दलवीर जुनेजा,महामंत्री विवेक बगाई, कॉर्डिनेटर दीपक गर्ग,कोषाध्यक्ष प्रमीत गुप्ता,संयुक्त महामंत्री स.मनमीत सिंह,राजीव अग्रवाल,अखिल गुप्ता,सह संयोजक अरविंद मिश्रा ,अजय गुप्ता,रोहतास कुमार,गोविंद सिंह रॉबी,नितिन शर्मा ,विपुल प्रकाश ,मनोज नीवरी ,शांतनु गर्ग,अमित सर्राफ,दीपक गर्ग लाइट , निखिल,आकाश कोल,नितिन बगई,रोहित गोयल,सुमित केएलडी, पीयूष अग्रवाल,चेतन शर्मा,प्रदीप अग्रवाल,मनीष गोविल,प्रशांत गुप्ता,अंशुल गुप्ता, इंदजीत सिंह बिल्ला,अंकुश अग्रवाल,सुभम गोयल,भगवान स्वरूप,
आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *