Spread the love महानगर में मामू भांजा स्थित राधा मोहन मंदिर पर आज श्री कार्ष्णि कल्याणं शक्तिपीठ के तत्वावधान में शिव विवाह के आयोजन किया गया। शहर में प्राचीन राधा मोहन जिसकी एक अलग ही महानता है। इस मंदिर प्रांगण में लगी सभी प्रतिमा की एक अनोखी ही छवि है। जिस प्रतिमा को आप देखें उस प्रतिमा की एक अलग ही मुस्कान है। आज राधा मोहन मंदिर के आचार्य यश भारद्वाज ने शिव विवाह किया। जिसमें भक्तों ने भक्तिमय होकर झूम उठे और नृत्य करते रहे। आपको बता दे कि इस आयोजन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस भक्ति आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य यश भारद्वाज जी, कार्ष्णि कल्याणं शक्तिपीठ के अध्यक्ष मोहित वार्ष्णेय, उम्मीद सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (संगम), कमल वार्ष्णेय, वीना वार्ष्णेय, कीर्ती अग्रवाल, सुनीता वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय (दुपट्टा), पंडित किशन भारद्वाज, वंश वर्मा, टीटू वार्ष्णेय, भजन गायक विक्की (श्याम लाडला) मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। Post navigation सनातन संस्कृति को फैलाने के लिए करना चाहिए सुंदरकांड-ममता सिंह मानव उपकार संस्था नें किया 4 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार