अलीगढ श्री राधा रमण गौशाला एवम चिकित्सालय सासनी गेट पर आयोजित फाग महोत्सव में सैंकड़ों भक्तों ने होली के भजनों पर जमकर अपनी भाव भंगिमा नृत्य के माध्यम से व्यक्त की।
राधा कृष्ण , हनुमान जी के स्वरूपों संग महिला और पुरुष भक्तों ने अबीर गुलाल के बीच जम कर नृत्य किया।इस दौरान प्रमुख रूप से आरके जिंदल,राज कुमार स्पाइडर,अखिल मांगलिक,गोपाल बाबू,पंकज धीरज ,मुकेश लिम्का,मधुर राठी, सीए अतुल गुप्ता,मनीष गोविल, यतेंद्र वाई के,उमेश सरकोंडा,नवीन मामा ,विजय पचीसिया,दीपक टिंबर सहित अन्य प्रमुखत मौजूद रहे।