Spread the love

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर राधे-राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूटइ की छात्राओं द्वारा ‘एक शाम देश के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी बिहारी जी सर्राफ,ठाकुर अजय पाल सिंह,चेतराम सत्संगी,संजय गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर हुआ।कार्यक्रम में 100 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिगीतों पर प्रस्तुतियां दी।सर्वप्रथम भावना डांस एकेडमी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।यश डांस एकेडमी ,एयरविंग्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम,इंडिया वाले गीता प्रस्तुतियां दी।मुख्य अतिथि बिहारी जी सरार्फ ने छात्राओं, बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद की।समाज सेवी विनय अग्रवाल द्वारा यश ब्यूटी पार्लर की विजई प्रतिभागी नीतू चंद्रा व महक को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बिहारी सर्राफ ने भावना डांस एकेडमी के विजई प्रतिभागी प्रथम रिचा माहौर, द्वितीय सागर व तृतीय काजल को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का निर्णय दीक्षा ठाकुर व शालिनी शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार व हिमांशु प्रजापति ने किया। गौरव सोशल एंड डवलपमेंट सोसायटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पुष्पा गुप्ता,लोकेश बासनी,मनीषा राठोर,विकास कुमार,आशीष बासनी,रजनी रानी,रितु कुमारी,मोहिनी कौशिक,हिमांशी,छवि,भावना, खुशबू,काजल, अंजलि,रुबीना,दिव्यांशु सेंगल,आयांश,तपस्या, आस्था,लक्ष्मी,सृष्टि,कीर्ति,सागर, रोहित,जीतू,आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *