राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा दिल्ली गेट हीरा नगर चौराहा स्थित सनफ्लावर ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राधा कृष्ण की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर हुआ।ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में छात्राओं ने अलग अलग दुल्हन सजा कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। गौरव सोशल एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया ब्यूटी पार्लर सीखने के बाद महिलाएं रोजगार परक बन अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती हैं जिससे उनकी आय होगीे।ब्यूटी पार्लर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नित्या माहौरकर,द्वितीय स्थान इशिका व तृतीय स्थान मन्तश ने प्राप्त किया,वही सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरन द्वितीय स्थान कविता व तृतीय स्थान विनीता ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता का निर्णय किरण माहौरकर व ममता कुमारी ने किया।इस प्रतियोगिता में अनम, जेनब,तनीष,शालिनी सिंह,गीता, रिंकी, रिंक, निशा, मीना, राखी,डॉली,अनंत,कीर्ति,विजय,सरिता,विजेता,पिंकी,रजनी, बर्षा आदि मौजूद रहे।