

अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देशानुसार आज सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह व कर्नल निशित सिंघल की देख रेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान मीनाक्षी पुल रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा रामघाट रोड तक चलाया गया।अभियान में प्रवर्तन दल की टीम,एसएसआई योगेंद्र यादव,अनिल आजाद और निर्माण विभाग,कैटल कैचर की टीम साथ रही।अभियान के दौरान 24 अवैध अतिक्रमण करने बालों से रुपए-45200 जुर्माने के तौर पर वसूला गया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया ये कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अवैध अतिक्रमण करने वाले अपने अवैध अतिक्रमण को स्वंय हटा लें अन्यथा की स्थिति में ज़ुर्माने के साथ विधिक कार्यवाही की जायेगी।