तिरुपति बिहार कॉलोनी समिति फेस – 1 & 2 आर ए एफ रोड पी. ए. सी. अलीगढ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कालोनी परिसर के तिरुपति बालाजी मंदिर पर भव्य जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले सभी सम्मानित वरिष्ठो , जागरण पार्टी एवं पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर समिति के पदाधिकारियों ने विधि विधान से पूजन कर कन्या लांगुराओं को भोजन कराया | जागरण शुरू होने से पहले रुक रुक कर बारिश होने लगी परन्तु श्रृद्धालुओं में इतना उत्साह था | कि बारिश में भी श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। जागरण में शिव पार्वती, गणेश, राधा कृष्ण , नादिया बाबा, दुर्गे मां आदि की झांकियां निकाली गई।एवं रानी की विस्तार पूर्वक कथा सुनाई गई। इस अवसर पर दिनेश कुमार फौजी, उपसचिव जितेन्द्र कुमार राघव, सचिव सुमित कुमार चौधरी, संगठन सचिव इंजीनियर दुर्ग पाल सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल पाठक , कोषाध्यक्ष डिप्टी शर्मा, उपकोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार यादव, प्रमोद कुमार शर्मा , भगवती प्रसाद शर्मा , सुनीता देवी ,रोहित पुंडीर, अंकित कुमार चौधरी, नेमसिंह बघेल, आदी नारायण शेट्टी, मिलन, नत्थू सिंह, सुनील पुंडीर, बृजबाला , नरेंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह फौजी, राधा , मालती देवी, चंचल,साबू आदि का विशेष सहयोग रहा |