भारत विकास परिषद आर्या शाखा अलीगढ़ द्वारा 11 जून को रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती के अवसर पर योग कक्षा में अलीगढ की समाज सेविका एवं योग गुरु डॉक्टर इन्दिरा गुप्ता ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के कुछ आसन एवं प्राणायाम बताए तथा ओउम उच्चारण का एक वैज्ञानिक तर्क सहित अर्थ बताया I रामप्रसाद बिस्मिल एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि उच्चकोटि के कवि एवं साहित्यकार थे। योग कक्षा में उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया इस मौके पर अध्यक्ष बबिता गर्ग सचिव अनीता मित्तल कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता के अतिरिक्त शाखा की लगभग 6 बहनों ने भाग लिया I