Spread the love भारत विकास परिषद आर्या शाखा अलीगढ़ द्वारा 11 जून को रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती के अवसर पर योग कक्षा में अलीगढ की समाज सेविका एवं योग गुरु डॉक्टर इन्दिरा गुप्ता ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के कुछ आसन एवं प्राणायाम बताए तथा ओउम उच्चारण का एक वैज्ञानिक तर्क सहित अर्थ बताया I रामप्रसाद बिस्मिल एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि उच्चकोटि के कवि एवं साहित्यकार थे। योग कक्षा में उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया इस मौके पर अध्यक्ष बबिता गर्ग सचिव अनीता मित्तल कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता के अतिरिक्त शाखा की लगभग 6 बहनों ने भाग लिया I Post navigation मानव उपकार संस्था के 24 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजन विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर निकाली जायेगी स्केटिंग रैली