संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में एक शाम राम जानकी के नाम का आयोजन किया गया । श्री गणेश महोत्सव 2024 के आयोजन में श्री टीकाराम मंदिर समद रोड पर एक राम एक शाम श्री राम जानकी के नाम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी भक्ति व विभोर हो गए भजन गायक सुधांशु कुलश्रेष्ठ एव महक राठौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । भजनों में श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…. रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए आदि भजनो पर झूमने गाने को मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष योगेश महाजन, महामंत्री दिनेश, कोषाध्यक्ष श्याम भैया ने भजन गायको का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में मानव महाजन, पवन गुप्ता, डॉ चितरंजन सिंह, नितिन शर्मा रॉयल रेजिडेंसी आदि गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । व्यवस्था में शैलेश कुमार वार्ष्णेय, विशाल, चंद्र शेखर अग्रवाल, निखिल महेश्वरी, संतोष गुप्ता, टिंकू, मनीष गर्ग, प्रदीप गुप्ता, संदीप गर्ग गुलशन अग्रवाल आदि रहे। संचालन प्रमोद सेनानी ने किया ।