
मेष राशि में गुरु और राहु का गुरु चांडाल योग जो कि 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा जिसके कारण से मेष राशि के लोगों को निर्णय लेने में थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है आपसी सामंजस्य घर परिवार के निर्णय को अपना आधार मानते हुए निर्णय ले|
वृषभ राशि वाले लोगों को इस वर्ष रोजगार में काफी लाभ उन्नति के आसार बनेंगे वह विदेश यात्रा से भी नाम सम्मान प्राप्त कर सकते हैं|
मिथुन राशि वाले लोगों को इस वर्ष खेती लकड़ी टिंबर के कार्यों से फल सब्जी खाद्य पदार्थों से काफी लाभ की उम्मीद रहेगी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी यह वर्ष काफी लाभ देगा|
कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह साल शुभ सूचना और सुख सुबिधाओं कि अनुभूतियों भरा रहेगा इस वर्ष कर्क राशि के लोगों के लिए नए-नए प्रकार की खुशहाली रोजगार नौकरी में उन्नति वृद्धि योग है जिन लोगों की विवाह शादियों में रुकावट हैं उन्हें भी इस साल लाभ होगा|
सिंह राशि वाले लोगों के लिए है यह साल मिलाजुला रहेगा उन्हें शिक्षा खेलकूद नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ेगा परंतु वह लोग अपने मुकाम तक जरूर पहुंचेंगे हार्डवेयर बिल्डिंग मटेरियल कोयला खाद्य पदार्थ कपड़े के व्यवसायियों को विशेष लाभ की उम्मीद रहेगी|
कन्या राशि– कन्या राशि के लोगों के लिए यह साल थोड़ा सा तनाव टेंशन कारी रहने की उम्मीद है उन्हें जुए सट्टे mcx दुर्घटना से बचना होगा वायदा कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान की उम्मीद रहेगी इस वर्ष नियमित रोजगार और कारोबार पर ही टिके रहे बार-बार नौकरी बदलने की ना सोचे|
तुला राशि के लोगों के लिए यह वर्ष नौकरी रोजगार के नए आयामों को खोलेगा उन्हें लाभ और उन्नति प्राप्त होगा उनके भाग्य में वृद्धि की संभावनाएं हैं विदेश यात्रा की प्रबल योग बन रहे हैं इस राशि के लोगों को वाहन देखकर चलाना चाहिए और व्यर्थ लड़ाई झगड़े से बचना होगा|
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा इस राशि के लोगों को खाद बीज लकड़ी टिंबर बिल्डिंग मैटेरियल और फास्ट फूड सूखे मेवे का रोजगार लाभ और उन्नति दे सकता है प्रॉपर्टी डीलिंग से लगे लोगों को भी यह वर्ष लाभ देगा इन्हें दांपत्य जीवन पर विशेष ध्यान देना होगा इस वर्ष|
धनु राशि के लोगों के लिए यह वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विवाह रोजगार आदि के क्षेत्र में लाभ उन्नति देगा इन्हें अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाना होगा केवल वाहन देखकर चलाए वयर्थ के तनाव और गलत ना डालने से बचें गलत संगति दिक्कत दे सकती है|
मकर और कुंभ राशि वाले लोगों की पूरे वर्ष शनि की साढ़ेसाती की ढैया रहेगी जिसके कारण से उन्हें जूए वायदा कारोबार पार्टनरशिप के कारणों से विशेष ध्यान देना होगा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें लोहा कोयला हार्डवेयर पेंट रोजगार से इस वर्ष यह लोग लाभ उठा सकते हैं क्योंकि कुंभ राशि का इसवर्ष सही समय विशेष लाभकारी रहेगा वाहन दुर्घटना हार्ट अटैक की समस्या से बचना होगा|
मीन राशि के लोगों के लिए यह वर्ष मिलाजुला असर लेकर आएगा क्योंकि इस वर्ष 17 जनवरी से मीन राशि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो रही है जो आर्थिक और मानसिक तनाव को बढ़ा सकती है ऐसे लोगों को ट्यूशन कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा नाम होगा मैंने अपनी ख्याति के अनुरूप ही रोजगार करना चाहिए ऐसे लोगों को खाद्य पदार्थ के कारोबार हार्डवेयर पेंट लकड़ी का कारोबार रोजगार लाभ देगा।