
मृदुल कुमार सिंह को ‘राष्ट्रीय साहित्य उत्कर्ष सम्मान-2023’ मिला|
उल्लेखनीय है कि युवा उत्कर्ष साहित्य मंच और तुलसी शोध संस्थान के त्वावधान में प्रवासी साहित्यकार रामदेव धुरंधर (मारीशस) के जन्म दिवस पर तुलसी सभागार लखनऊ में राष्ट्रीय साहित्य समारोह का आयोजन किया गया| समाहरोह में युवा उत्कर्ष साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय (IRS) की गरिमामयी उपस्थित में साहित्य, क्षय एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए तीस विभूतियों को सम्मानित किया गया| इनमें से एक नाम मृदुल कुमार सिंह का भी है| जिन्हें केंद्रीय हिन्दी निदेशालय के सहायक निदेशक डा.दीपक पाण्डेय और डा.नूतन पाण्डेय के हाथों से ‘राष्ट्रीय साहित्य उत्कर्ष सम्मान-2023’ मिला है|यह सम्मान पाने वाले में प्रख्यात साहित्यकार स्व.जय शंकर प्रसाद की प्रपोत्री कविता कुमारी प्रसाद और रंगकर्मी डा.अष्टभुजा मिश्रा का नाम प्रमुख है।