राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार और माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में दिनांक 21 मई दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित/प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिए सोमवार 15 मई को अपर जिला जज कोर्ट नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मनोज कुमार अग्रवाल के विश्राम कक्ष में एक समन्वय बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ली गयी। जिसमें उपस्थित आये अधिकारियो/प्रतिनिधियों को श्री मनोज कुुमार अग्रवाल, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अलीगढ द्वारा निर्देशित किया कि आप सभी अपने-अपने विभागों पर 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराते हुये ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करें। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अतिरिक्त महेन्द्र कुमार-।।, लघुवाद न्यायाधीश/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ उपस्थित रहेे।