राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय अलीगढ़ द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगढ़ के तीनों प्रभारियों डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार व रेखा तोमर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों व सेविकाओं के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों में आदित्य, शुभम, सौरभ,भूपेश, तरुण प्रताप, विवेक, यथार्थ सैनी, हिमांशी सैनी, संचिता राघव, तनु राघव मेघा, आदि मुख्य थे। इस अवसर पर सभी ने कुलपति प्रो. चंद्रशेखर के साथ पौधारोपण कर कलश को मिट्टी से भरा। इसके बाद कुलपति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. नीता वार्ष्णेय व रोवर्स रेंजर्स समन्वयक प्रो. अंजना कुमारी ने किया।