छात्र एवं छात्रा इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर का समापन गांव बोरना में संपन्न हुआ। यह शिविर गांव वरना में 22 मार्च से चल रहा था इस विशेष शिविर में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां हुई शिविर के समापन सत्र में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समन्वयक डॉक्टर नीता वार्ष्णेय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम बोरना के प्रधान गुलाब सिंह रहे।शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया समापन सत्र में स्वयंसेवकों ने समूह गान समूह नृत्य एक नुक्कड़ नाटक मोबाइल की उपयोगिता और उसके हानिकारक पहलू पर प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर नीता ने बताया छात्र के कर्तव्य क्या क्या है वही रविंद्र राजपूत ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उनको कैरियर में आगे बढ़ने के बारे में सलाह दी ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लाखों की सराहना की समन्वयक डॉ प्रोफ़ेसर नीता वार्ष्णेय ने स्वयंसेवकों से अपील की कि उन्होंने जो कुछ सीखा है उसे समाज में आगे बढ़ाएं और समाज के अंतिम परिवार तक सेवा को पहुंचाएं प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने कहा समाज के प्रति अपने दायित्व को जीवन में उतारना चाहिए और शिक्षा के स्तर में महाविद्यालय तक का सफर छात्रों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है।समापन समारोह में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अक्षय कुमार डॉक्टर तनु वाष्ण्रेय, डॉक्टर रविंद्र राजपूत तथा जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र गौड़ उपस्थित रहे।