सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत धर्म समाज कॉलेज के प्यारे लाल भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सेमिनार, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकांश स्वयंसेवक व स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों में प्रथम स्थान सुहानी कुमारी, द्वितीय स्थान सलोनी कुमारी व तृतीय स्थान तनु मिश्रा ने प्राप्त किया। उसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों में प्रथम स्थान मेघा शर्मा ,द्वितीय स्थान सुहानी कुमारी व तृतीय स्थान मोनिका मिश्रा ने प्राप्त किया। इसके बाद सड़क सुरक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने विचारों से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। डॉ. ललित कटारा, डॉ. ओसवाल चाहर व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा तौमर ने भी सड़क सुरक्षा पर अपने-अपने विचार रखे। स्वयंसेवक तरुण प्रताप भारती, आदित्य कुमार, यथार्थ सैनी व शुभम ने सड़क सुरक्षा पर अपना अपना भाषण दिया। कार्यक्रमों का संचालन डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने सभी अतिथि व वक्ताओं का धन्यवाद अदा किया।